रामचरितमानस सीता स्वयंवर धनुषभंग कथा। पूज्य प्रेमभूषण जी एवं पूज्य राजन जी महाराज। Ramayan। स्वयंवर।

Ankit Dev Arpan
Ankit Dev Arpan
40.9 هزار بار بازدید - 4 سال پیش - गुरहि प्रनामु मनहिं मन कीन्हा।अति
गुरहि प्रनामु मनहिं मन कीन्हा।
अति लाघवँ उठाइ धनु लीन्हा॥
दमकेउ दामिनि जिमि जब लयऊ।
पुनि नभ धनु मंडल सम भयऊ।।
लेत चढ़ावत खैंचत गाढ़ें।
काहुँ न लखा देख सबु ठाढ़ें॥
तेहि छन राम मध्य धनु तोरा।
भरे भुवन धुनि घोर कठोरा॥

 गुरु को प्रणाम करने के उपरांत अति लघु क्षण में बिजली की चमक से अधिक तीव्रता से प्रभु श्रीराम ने धनुष का भंजन किया। जब प्रभु श्रीराम ने धनुष तोड़ा था तो मनुष्य तो मनुष्य तेजप्ती सूर्य के घोड़े भी अपना मार्ग भटक गए थे, सम्पूर्ण चराचर में हलचल मच गई थी। कृपया उस समय का आनंद इस वीडियो में लें। आप इस वीडियो को देखें, इसमें मात्र उस क्षण की विवेचना ही नहीं की गई है अपितु Prem Murti Pujya Sant Shri Prembhushan Ji Maharaj के चेहरे पर आप वह तेज देख सकते हैं, पूज्य राजन महाराज जी ने "मध्य" का जो वर्णन किया है आप वह देख सकते हैं।
उस समय प्रभु ने इन लोकों में आकाश, धरती एवं पाताल के मध्य अर्थात धरती पर उस धनुष को तोड़ा था। इतना ही नहीं उस समय धरती पर मात्र 3 ही धनुष थे और एक ऐसा समय था जहां तीनों धनुष एक साथ थे। राम जी के हाथ में सारंग, शिव जी के पिनाक एवं परशुराम जी के हाथ अजगव। राम जी ने मध्य धनुष को ही तोड़ा था। तुलसी दास की अनुपम कृति का यह भाग आपके पूरे शरीर में एक नई ऊर्जा का संसार अवश्य करेगा एवं आपको पुनः पुनः इसे सुनने की इच्छा होगी।

आप इस वीडियो को अधिक से अधिक लोगों तक अवश्य पहुंचाएं।
#राम #राममंदिर #रामचरितमानस #ramcharan #ramcharitmanas #devotional #religion #religious #religiousvideos #ram #ramayana #ramayana #seeta #swayamvaram @shri_ramcharitmanas @ramcharit__manas @tulsi_ramayan
@ramcharitmanaspremi @ramcharit.manas @ram.charitmanas

यह वीडियो भक्तों तक श्रीरामचरितमानस के अंश पहुंचाने के उद्देश्य से पोस्ट किया जा रहा है। इसमें हम किसी प्रकार के कॉपीराइट या स्वायत्तता दावा नहीं करते।
अगर किसी बंधु को इस वीडियो से आपत्ति हो या कॉपीराइट संबंधी समस्या हो तो हमें [email protected] पर सूचित कर सकते हैं। हमारा उद्देश्य प्रभु राम से सभी को जोड़ना है, बाकी प्रभु की कृपा सब पर बनी रहे।

जेहि विधि होइ नाथ हित मोरा,
करहु सो बेगि दास मैं तोरा🙏🙏
4 سال پیش در تاریخ 1399/10/28 منتشر شده است.
40,978 بـار بازدید شده
... بیشتر