D7NEWS:आशिकाने ताजूशरिया कमेटी ने काकाटोला गौसियामस्जिद में उर्स ए ताजूशरिया बड़ी शानोशौकत से मनाया

D7 NEWS
D7 NEWS
486 بار بازدید - 2 ماه پیش - बरेली।हुज़ूर काईद ए मिल्लत मुफ़्ती
बरेली।हुज़ूर काईद ए मिल्लत मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती व सदारत में 6 वा उर्से ताजुश्शरिया मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेण्टर जामिआतुर्रज़ा में बड़ी शान व शौकत से मनाया गया।आज उर्स के दिन क़ारी शरफुद्दीन रज़वी ने क़ुरआन ए पाक की तिलावत से उर्स के प्रोग्राम का आगाज़ किया और मौलाना गुलज़ार रज़वी ने प्रोग्राम की निज़ामत की।आपको बता दें कि बरेली के कई जगहों पर भी उर्स ए ताजुश्शरिया बड़ी धूम धाम से मनाया गया वही काकाटोला स्थित गौसिया मस्जिद में भी बड़ी शानो शौकत से उर्स ए ताजू  शरिया मनाया गया जिसमे असर की नमाज़ के बाद से गौसिया मस्जिद में उलमाओ ने नाते पड़ी और उसके बाद मौलाना ने ताजूशरिया की ज़िन्दगी पर रौशनी डाली उन्होंने अपनी तक़रीर में कहा कि ताजुश्शरिया एक शख्सियत का नाम नहीं बल्कि एक जमात का नाम है।आप सरकार मुफ़्ती ए आज़म के जानशीन थे। आपने हमेशा गुस्ताखे रसूल का रद्द किया।और फ़रमाया कि मसलके आला हजरत ही हक की पहचान है |  मुफ़्ती आज़म हिन्द का तक़वा व फतवा उनके ज़माने में कोई दूसरा जैसा नहीं था। और फरमाया कि मुफ़्ती आज़म हिन्द आला हज़रत उनके मज़हर व सच्चे जानशीन थे। उसके बाद नमाजे मगरिब को उर्स ए ताजुशारिया के कुल की रस्म अदा की गई। जिसमे मुल्क की खुशहाली और अमन चैन की दुआ की गई। गौसिया मस्जिद में उर्स पूरी तयारी अरशद रज़ा जिम वाले की पूरी टीम वा आशिकाने ताजूशरिया कमेटी ने साथ में मिलकर किया जिसमे उनकी पूरी टीम और आशिकाने ताजूशरिया कमेटी ने रास्ते में आते हुए जायरीनों को ठंडा शरबत पिलाया और फिर कुल शरीफ के बाद हुजूर ताजूशरिया के नाम का लंगर  ए आम किया।
2 ماه پیش در تاریخ 1403/02/27 منتشر شده است.
486 بـار بازدید شده
... بیشتر