आख़िर कैसे बना मक्का || How Mecca built || Story of Makka madina || Mecca black stone

Chitra Katha
Chitra Katha
4.3 میلیون بار بازدید - 7 سال پیش - The Channel which Entertains and
The Channel which Entertains and Educate you through storytelling with great pictorial animations. find us on facebook.

जब आदम और हव्वा को जन्नत से धरती पर भेजा गया तो दोनों एक दूसरे से बिछुड़ गए। हव्वा अरब में मक्का के पास पहुंची तो वहीं आदम, दूर कहीं पूर्व में जा गिरा। सालों तक दोनों एक दूसरे को खोजते रहे.
हव्वा की खोज करते-करते आदम एक दिन मक्का पहुंच गया। वहीं दोनों का दोबारा मिलन हुआ। कहते हैं कि अल्लाह का शुक्रिया अदा करने के लिए आदम ने जिस जगह सिजदा किया वही जगह मक्का शरीफ़ है।
ठीक उसी जगह इब्राहिम और उनके बेटे इस्माइल ने भी सिजदा किया और उन्होंने वहां एक इमारत का निर्माण शुरू किया जिसे आज हम काबा शरीफ़ कहते हैं। जब ये इमारत बनकर तैयार हो गई तो इब्राहिम ने इसमें एक विशेष निशानी बनाने की सोची, जिसके हिसाब से लोग इसका तवाफ़ यानि परिक्रमा शुरू कर सकें। ऐसी निशानी के लिए इब्राहिम को एक खास पत्थर की ज़रूरत थी जो आम पत्थरों से अलग दिखे।
कहा जाता है कि उसी समय जन्नत से एक खास पत्थर धरती पर भेजा गया। इब्राहिम ने उसी पत्थर को इस विशेष जगह पर लगाया। कहते हैं कि जब ये पत्थर काबा की इमारत में जड़ा गया उस समय ये बिल्कुल सफ़ेद था लेकिन जैसे-जैसे दुनिया में बुराई बढ़ती गई... इस पत्थर का रंग काला होता चला गया।
धीरे-धीरे काबा के आसपास शहर बसने लगा। उसी समय एक व्यापारी अपने काम के सिलसिले में मक्का से बाहर लेवांत की ओर गया। वहां उसने पहली बार मूर्ती पूजा यानि पेग्निज़म के बारे में जाना। वो इससे बहुत प्रभावित हुआ और मक्का लौटते समय अपने साथ एक मूर्ती भी ले आया।
व्यापारी ने उस मूर्ती को काबा के बाहर लाकर रख दिया और लोगों से कहा कि आज से यही तुम्हारा ईश्वर है। समय के साथ ऐसी मूर्तियों की संख्या बढ़ती चली गयी और एक वक्त ऐसा आया जब यहां 360 मूर्तियों की पूजा की जाने लगी।
फिर... जब हज़रत मुहम्मद सल्ललाहो अलैहीवसल्लम आए तो उन्होंने पेग्निज़म की बजाए निराकार अल्लाह में लोगों का विश्वास जगाया और वहां से सारी मूर्तियां हटा दीं। उन्होंने ही काबा को मौजूदा स्वरूप प्रदान किया।

Music Cradit-Desert City
(https://creativecommons.org/licenses/...)
Source: http://incompetech.com/music/royalty-...
Artist: http://incompetech.com/
7 سال پیش در تاریخ 1396/01/09 منتشر شده است.
4,393,925 بـار بازدید شده
... بیشتر