December 10, 2023

SACHNAMA सचनामा
SACHNAMA सचनामा
249 بار بازدید - 8 ماه پیش - पिछले 15 साल की परंपरा
पिछले 15 साल की परंपरा को क़ायम रखते हुए माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा इस साल भी अल्पसंख्यक समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया, जिसकी शुरुआत हाफ़िज़ मोहम्मद दानिश की तिलावते कलाम पाक से हुई उसके बाद मशहूर शाइर अहमद मुज़फ्फरनगरी ने क़ोमी तराना पढ़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राणा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ज़ाकिर अली राणा की व संचालन समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष असद पाशा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चरथावल विधायक  पंकज मलिक रहे।
समारोह में अल्पसंख्यक समाज के 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लेन वाले लगभग 350 छात्र व छात्राओं को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए ज़ाकिर अली राणा ने कहा कि बच्चो अपना लक्ष्य लेकर पढ़ना चाहिए तभी सही मायने में भविष्य में सफलता मिल पायेगी उन्होंने आगे कहा कि राणा ग्रुप हमेशा से बच्चो की तालीम पर ज़ोर देता रहा है और आगे भी यदि हम शिक्षा को बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
मुख्य अतिथि चरथावल विधायक  पंकज मलिक ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा रास्ता है जिससे बच्चे आने वाले समय मे बड़े से बड़ा मक़ाम हासिल कर सकते हैं उन्होंने ये भी कहा इस इस तरह के कार्यक्रम करके ये यक़ीनन प्रशंसा की पात्र हैं।
विशिष्ठ अतिथि मशहूर कार्डिलोजिस्ट डॉक्टर सज्जाद मंज़ूर ने कहा कि तालीम ही एक ऐसा रास्ता है जो हमे पहचान दिलाता है और अच्छे बुरे की सीख देता हैं। यूसुफ खान, शाने आलम क़ाज़ी शादाब ने कहा कि चाहे आधी रोटी खायें लेकिन अपने बच्चो को ज़रूर पढ़ाये हमारा विभाग शिक्षा को आगे बढ़ाने के हर संभव सहायता के लिए तैयार है। डॉक्टर ज़ोया राणा व डॉक्टर अनुराधा वर्मा ने महिला शिक्षा पर ज़ोर देते कहा कि अब लड़किया भी लड़को के बराबर पढ़ रही हैं और पूरे समाज को इस पर और ध्यान देना चाहिए। संस्था के सरपरस्त सरफ़राज़ आलम, रईस अहमद व शहज़ाद अली गौर ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम होते रहने चाहिए ताकि अन्य बच्चो को भी प्ररेणा मिले और वो भी पढ़ाई पर ध्यान दे।
समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष असद पाशा ने अपने संबोधन में कहा कि सिर्फ तालीम ही एक ऐसा रास्ता है जो एक बच्चे को ज़ीरो से हीरो बना सकता है।
कार्यक्रम के अंत संस्था के अध्यक्ष ज़फरयाब खान ने आने वालों वाले मेहमानों का शुक्रिया अदा किया उन्होंने बच्चो समझाते हुए कहा कि सिर्फ अपनी तालीम पर ध्यान दे और और ख़ास तौर पर लड़कियों को कहा कि फालतू के फैशन और फ़िज़ूलख़र्ची से दूर रहें। संस्था के सचिव शाने आलम ने सोसाइटी के रिपोर्ट कार्ड पढ़ा।
प्रोग्राम में सरफ़राज़ आलम याक़ूब सभासद, रईस अहमद, यूसुफ खान, मोहम्मद शादाब, शहज़ाद गौर, हाफिज़ दानिश, मोहम्मद इमरान सैफी, आस मोहम्मद आशु,ईफराहीम खान, ख़िलाफ़त राणा, मोहम्मद आसिफ, अब्दुस सलाम, मोहम्मद ऐजाज़, असद पाशा आदि को शिक्षा के लिये दिये गये योगदान के लिए  हदीरा स्टील की तरफ से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शमशेर मलिक, वसीम राणा, कलीम त्यागी, मास्टर अल्ताफ खान, शादाब खान, रईसउद्दीन राणा, मोहम्मद अहमद खान, तहसीन अली, इम्तियाज़ खान, मोहम्मफ तारिक़ साग़री, डॉक्टर मोहम्मफ यूनुस, मुनव्वर ज़िया, मासूम अली त्यागी, वली हसनैन ज़ैदी, जावेद आलम, नजमी त्यागी, परवेज़ आलम, शाइस्ता मैडम, नसरीन परवीन, लाबा ज़बी, अमजद अली राणा, नदीम राणा, एडवोकेट मेहबूब आलम, मतलूब आलम, हाजी क़मर आलम, इज़हार खान आदि मौजूद रहे।


जनपद मुजफ्फरनगर से सच नाम इंडिया प्लस न्यूज़ के लिए संवाददाता तनवीर मलिक की रिपोर्ट
8 ماه پیش در تاریخ 1402/09/19 منتشر شده است.
249 بـار بازدید شده
... بیشتر