कार्यक्रम भाग 7/18 - 2586वीं त्रिविधि पावनी वैशाख पूर्णिमा (बुद्ध जयंती) - अम्बेडकर विचार मंच - लखनऊ

Ambedkar Vichar Manch
Ambedkar Vichar Manch
1.2 هزار بار بازدید - ماه قبل - 2586वीं त्रिविधि पावनी वैशाख पूर्णिमा
2586वीं त्रिविधि पावनी वैशाख पूर्णिमा (बुद्ध जयंती) के सुअवसर पर दिनांक 26 मई 2024 को आयोजित धम्म चर्चा एवं सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस विशेष अवसर पर महात्मा बुद्ध के जीवन, शिक्षाओं और उनके द्वारा दिखाए गए धम्म मार्ग पर विस्तृत चर्चा की गई |

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन धम्म पूजा से होगी, जिसमें बुद्ध वंदना, त्रिशरण और पंचशील का पठन किया गया। इसके बाद प्रमुख वक्ताओं द्वारा महात्मा बुद्ध के आदर्शों और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिए गया । इस धम्म चर्चा सत्र में महात्मा बुद्ध के आष्टांगिक मार्ग, चार आर्य सत्य और करुणा, मैत्री एवं अहिंसा के सिद्धांतों पर विशेष ध्यान दिया गया ।

सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शाम को किया जाएगा, जिसमें भव्य बौद्ध गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियाँ हुई। इन प्रस्तुतियों में बौद्ध धर्म की महानता और इसके ऐतिहासिक महत्व को दर्शाया गया। सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न कला रूपों के माध्यम से महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं और उनके जीवन के महत्वपूर्ण घटनाओं का चित्रण किया गया ।

कार्यक्रम का समापन महात्मा बुद्ध के आशीर्वचन और विश्व शांति की कामना के साथ हुआ। यह कार्यक्रम सभी उपस्थित लोगों को आध्यात्मिक शांति, ज्ञान और प्रेरणा प्रदान करेगा, तथा महात्मा बुद्ध के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगा।

इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर धम्म चर्चा एवं सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया और महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं से प्रेरित हुए।
ماه قبل در تاریخ 1403/03/14 منتشر شده است.
1,200 بـار بازدید شده
... بیشتر