6 से 7 ग्राम की रेंज का छल्ला शुद्धचांदी का बना हुआ ज्वांइटलेस कास्टिंग, बहुत ही छोटे नाप का chhalla

Dilip soni ASTROLOGER
Dilip soni ASTROLOGER
745 بار بازدید - 7 ماه پیش -
https://dilipsonigems.com/

for buying GEMSTONE, RUDRAKSHA, PURE SILVER KADA, MALA , etc .....

visit your online store .....

where you can purchase directly

---------------------------------------------

#DilipSoniASTROLOGER

यदि आप चैनल पर पहली बार आए हैं और कभी भी अपना कुंडली विवेचन नहीं करवाया है यहां पर हमारे माध्यम से, तो अवश्य ही आपके मन में काफी सवाल उठ रहे होंगे,
इसलिए उचित होगा सर्वप्रथम अपना कुंडली विवेचन करवाएं, ताकि आपको यहां से सभी चीजें प्राप्त करने अर्थात खरीदने में विशेष सुविधा प्राप्त हो सके

============================

नमस्कार ...

स्वागत है आप सबका मेरे इस चैनल में और सीखने की इस श्रंखला में आपका सदैव अमूल्य योगदान रहता है क्योंकि आपके देखने से ही इन वीडियो को समर्थन मिलता है और हमें कुछ नया बनाने में या एक ऐसी जानकारी आप तक पहुंचाने में आनंद मिलता है जिससे कि सभी लोगों को ज्योतिष विज्ञान की एक जरूरी जानकारी मिल सके इसी के साथ मेरा आपसे हमेशा अनुरोध रहता है कि वीडियो में जो कुछ यदि मैं नहीं बता पाया हूं तो आप जरूर कमेंट बॉक्स में उस जानकारी को बता सकते हैं या कोई नई जानकारी भी आपके पास हो तो शेयर कर सकते हैं लोगों को यदि उससे फायदा मिलता है तो यह एक बहुत अच्छी बात होगी जो भलाई का ही एक प्रतिरूप है.......
____________________________________

Welcome friends,

इस वीडियो को देखकर आपके मन में उठ रहे हैं कुछ सवालों के जवाब

Q 1. क्या मैं यह रुद्राक्ष या रत्न पहन सकता हूं या इसके लिए कुंडली विवेचन आवश्यक है

Ans. बिल्कुल, इसके लिए कुंडली विवेचन आवश्यक है और इसके लिए आप यह चैप्टर देख सकते हैं जिसका लिंक यह है.

JYOTISH VIGYAN, CHAPTER :103, ऑनलाइन ...

इस चैप्टर के डिस्क्रिप्शन में आपको व्हाट्सएप नंबर मिल जाएंगे जिस पर आप अपनी डिटेल भेज कर कुंडली विवेचन करवा सकते हैं
                     
                         *************

Q 2. मुझे कितने रत्ती का रुद्राक्ष या रत्न पहनना चाहिए

Ans. अपने वजन अनुसार रत्न 5.25 से 12.25 रत्ती तक आप पहन सकते हैं
और रुद्राक्ष स्टैंडर्ड साइज पहन सकते हैं सामान्य वजन वाले व्यक्तियों के लिए बहुत ज्यादा वजन होने पर थोड़ा बड़ा रुद्राक्ष ले सकते हैं

                       *************

Q 3 . यदि मुझे यह रुद्राक्ष या रत्न पहनना है कुंडली अनुसार तो फिर इसे कैसे खरीद सकते हैं ?

Ans. इसके लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट कीजिए

JYOTISH VIGYAN, CHAPTER :103, ऑनलाइन ...

वेबसाइट एड्रेस व खरीदने का प्रोसेस आपको इस लिंक से मिल जाएंगे

****************************************

लेकिन सदैव ध्यान देने योग्य है कि यदि अपनी कुंडली का विवेचन एक बार यहां करवा लिया जाए तो अनावश्यक वस्तु आप खरीदने से बच सकेंगे और जो वास्तव में आपके लिए जरूरी है उसी के बारे में आपको यहां से सजेशन दिया जाएगा ताकि धन की बचत हो और वास्तविक वस्तु ही आपको खरीदने को मिले ।

वहां इसकी कीमत आप को दिख जाएगी और व्हाट्सएप नंबर तथा पेटीएम नंबर मिल जाएंगे और बैंक अकाउंट डिटेल भी मिल जाएगी वहां देखने के बाद व्हाट्सएप नंबर पर कन्वर्सेशन कर लीजिए, आपको रत्न यहां से भेज दिया जाएगा.

या फिर वेबसाइट को कैसे देखना है, कैसे उसका इस्तेमाल करना है और किस प्रकार से उस वहां से रत्न खरीद सकते हैं उसके लिए यह वीडियो देख लीजिए

How to purchase Gems and Rudraksha fr...

                        *************

Q 4. क्या यह रुद्राक्ष या रत्न अंगूठी सहित और शुद्ध होकर मिलेगा

Ans. यदि आप अंगूठी सहित चाहते हैं तो बिल्कुल मिल जाएगी और सिद्ध व शुद्धीकरण सहित भी मिल जाएगी

अन्य और कोई जरूरी सवाल आपके मन में उठा हो तो व्हाट्सएप नंबर पर कन्वरसेशन कीजिए.


                       *************

Thanks
7 ماه پیش در تاریخ 1402/11/04 منتشر شده است.
745 بـار بازدید شده
... بیشتر