Best GMVN Hotel in Guptkashi @himalayapremi

Himalaya Premi
Himalaya Premi
4.7 هزار بار بازدید - 2 سال پیش - #kedarnath
#kedarnath #hotel #guptkashi #chopta
गढ़वाल मंडल विकास निगम गुप्तकाशी केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित सबसे अच्छा होटल है यदि आप केदारनाथ यात्रा करना चाहते हैं और होटल को लेकर परेशान हैं तो गढ़वाल मंडल विकास निगम गुप्तकाशी आपके लिए सबसे परफेक्ट होटल साबित हो सकता है इस होटल में आधुनिक सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध है और यहां से केदारनाथ की दूरी 45 किलोमीटर की है यहां से सड़क मार्ग से गौरीकुंड तक गाड़ी जाती है यहां से गौरीकुंड की दूरी 30 किलोमीटर है और गौरीकुंड से 16 किलोमीटर पैदल केदारनाथ की यात्रा रह जाती है गढ़वाल मंडल विकास निगम गुप्तकाशी में हेलीकॉप्टर बुकिंग का भी ऑफिस है जिस कारण यहां रुकने वाले पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर का टिकट मिलना थोड़ा सा आसान हो जाता है क्योंकि सारी अपडेट नजदीक में होटल होने के कारण पर्यटकों को मिलती रहती है इस होटल में शानदार नजारा दिखाई देता है इस होटल के आसपास का भी बहुत शानदार है पार्किंग से आप चौखंबा का विहंगम दृश्य देख सकते हैं ठीक सामने बाबा केदारनाथ की शीतकालीन गद्दी अस्थल उखीमठ का भी सुंदर दृश्य यहां से दिखाई देता है इस होटल के सारे कमरे माउंटेन व्यू फेसिंग जहां से आप माउंटेन व्यू को इंजॉय कर सकते हैं ईस्ट फेसिंग होने के कारण होटल के हर कमरे में अच्छी धूप आ जाती है पार्किंग फ्री है होटल में फ्री वाई-फाई की सुविधा है 24 घंटे पावर बैकअप है गर्म एवं ठंडे पानी की सारी व्यवस्था है हर कमरे में शावर है गीजर है एवं सुपर डीलक्स कक्ष में बालकनी भी उपलब्ध है। गढ़वाल मंडल विकास निगम गुप्तकाशी के सुपर डीलक्स कमरों में ऑल वेदर एसी है इसका मतलब आप को गर्मी लगती है तो आप कूलिंग मोड़ पर ऐसे ऑन कर सकते हैं और यदि आपको ठंड लगती है तो आप हीटिंग मोड पर एसी ऑन कर सकते हैं केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के साथ-साथ यह होटल पंच केदार यात्रा का भी मुख्य पड़ाव है यहां से यदि आप मध्यमेश्वर जाना चाहते हैं तो रांसीगांव तक 45 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय करके एवं 14 किलोमीटर पैदल जाकर आप मध्यमेश्वर जा सकते हैं तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी की दूरी यहां से 45 किलोमीटर सड़क मार्ग से एवं 4 किलोमीटर पैदल मार्ग से है अधिकांश लोग जो फॅमिली के साथ ट्रेक करना चाहते हैं इसी होटल को बेस बनाते हैं यहां से कुछ छोटे-छोटे डे ट्रेक भी हैं जैसे यहां से देवरिया ताल,चोपता, कार्तिक स्वामी, काली शिला एवं चंद्रशिला, यह कुछ छोटे-छोटे ट्रेक है जो आप फैमिली के साथ पूरे 12 महीने में कभी भी आकर ट्रेक कर सकते हैं।इस होटल की बुकिंग आप gmvn की ऑफिशियल वेबसाइट www.gmvnonline.com पर जाकर कर सकते हैं
इस होटल में 4 कैटगिरी के रूम हैं‪@himalayapremi‬
1- super deluxe tarriff 3700
2-Deluxe room ₹2600
3- Family room ₹ 2900
4- Dorm.bed ₹300 per bed
(including all taxes)
Mob.9568006659,9639468793,Email. [email protected]
2 سال پیش در تاریخ 1401/07/05 منتشر شده است.
4,746 بـار بازدید شده
... بیشتر