Kadar Khan - Biography in hindi | कादर खान की जीवनी | बॉलीवुड कॉमेडियन अभिनेता | life story

BehindTheStory
BehindTheStory
16.9 هزار بار بازدید - 12 ماه پیش - #changelife।
#changelife#biography # kadar Khan
watch kadar Khan biography in hindi  and Know about his life story .

subscribe for more biography.
@muneshrajput8366
 ================================================================

Michael Jackson biography in hindi.
Michael Jackson Biography  in Hindi |...

Sudha Chandran biography in hindi.
सुधा चंद्रन -Biography in hindi|Tv Ac...
==============================================================

stay connected
Facebook- https://www.facebook.com/munesh.rajpu...

telegram - https://t.me/mahir830
=============================={{=================================

कादर खान हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता हैं. हिंदी सिनेमा के लिए उनका योगदान अतुलनीय हैं. उन्होंने 300 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत राजेश खन्ना की फिल्म “दाग” के साथ 1973 में की

थी.कादर खान का जन्म और परिवार (Kader Khan Birth and Family)
कादर खान एक प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता, हास्य अभिनेता, पटकथा और संवाद लेखक के साथ-साथ निर्देशक भी थे. उनका जन्म 22 अक्टूबर 1935 को अफ़ग़ानिस्तान के काबुल में हुआ था और वह अब्दुल रहमान और इकबाल बेगम के बेटे हैं

कादर खान की शिक्षा और बचपन (Kader Khan Education & Childhood)
जब कादर खान एक साल के थे तब उनका परिवार मुंबई आ गया और मुंबई की झुग्गियों (Mumbai Slum Area) में रहने लगा. उन्होंने स्कूल में दाखिला लिया और बाद में 1970 से 1975 तक मुंबई विश्वविद्यालय, तत्कालीन बॉम्बे विश्वविद्यालय से जुड़े इस्माइल यूसुफ कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर के रूप में बायकुला के एम.एच.साबू सिद्दीक कॉलेज में पढ़ाया. कॉलेज में एक वार्षिक दिवस समारोह में, कादर खान ने एक नाटक में भाग लिया और इसकी सभी ने बहुत प्रशंसा की.

कादर खान का फिल्म सफ़र (Kader Khan Film Career)
दिलीप कुमार को कादर खान के नाटक के बारे में पता चला और उन्होंने इसे देखने की उत्सुकता दिखाई. खान ने उनके लिए विशेष व्यवस्था की और साथ ही साथ नाटक में अभिनय भी किया. दिलीप कुमार इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें अपनी अगली दो फ़िल्मों के लिए साइन कर लिया यह फिल्में सगीना महतो और बैराग थीं.कादर खान ने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और 250 से अधिक भारतीय फिल्मों के लिए संवाद लिखे हैं. उन्हें फिल्म रोटी (1974) के लिए संवाद लिखने के लिए अच्छी रकम मिली थी. उन्हें अमिताभ बच्चन, फिरोज खान, गोविंदा आदि जैसे प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ और डेविड धवन द्वारा फिल्मों में काम करने के लिए सबसे ज्यादा पहचाना जाता है. उन्होंने फिल्मों में कई सहायक भूमिकाएँ निभाई हैं और कई कॉमेडी टेलीविज़न श्रृंखलाओं में भी अभिनय किया है.कादर खान की आखिरी फिल्म (Kader Khan Last Film)

कादर खान की अभिनय की दृष्टि से आखिरी फिल्म “हो गया दिमाग का दही” थी जो कि साल 16 अक्टूबर 2015 में आई थी. इस फिल्म में कादर खान के साथ ओम पुरी, संजय मिश्रा और राजपाल यादव जैसे मशहूर अभिनेता भी थे. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान वह आखिरी बार मीडिया के सामने आये थे. इसके बाद वह किसी शो या फिर स्टेज पर नजर नहीं आए. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अब उम्र हो चली है. उनके अभिनय के लायक अब काम नहीं मिल रहा है. इस फिल्म के बाद उनकी दो फिल्मे और रिलीज़ “अमन के फ़रिश्ते” और “मस्ती नहीं सस्ती” हुई. कादर खान की मृत्यु (Kader Khan Death)
300 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुके 81 वर्ष के कादर खान जून 2018 से प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर नामक बिमारी से जूझ रहे थे. इस बीमारी में व्यक्ति का शारीरिक संतुलन खोने लगता है. जिसकी वजह से उ उईठने, बैठने, चलने और बात करने में दिक्कत होती है. साथ ही व्यक्ति भूलने भी लगता है. वह लम्बे समय से अपने बेटे सरफ़राज़ के साथ कनाडा में रह रहे थे. 28 दिसंबर 2018 से उन्हें कनाडा के एक अस्पताल में वेटिलेटर पर रखा गया था.

31 दिसंबर 2018 को शाम 6 बजे (कनाडा स्थानीय समयानुसार) को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनके बेटे सरफ़राज़ के अनुसार कादर खान दोपहर में ही कोमा में चले गए थे. दिवंगत अभिनेता का अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा. सरफराज ने कहा, ‘हमारे परिवार के सभी सदस्य यहां हैं और हम यहीं रहते हैं इसीलिए हमने यहीं अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है.
12 ماه پیش در تاریخ 1402/04/13 منتشر شده است.
16,974 بـار بازدید شده
... بیشتر